पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की हुयी पहली बैठक

इकोसिस्टम बहाली और जैव विविधता संवर्धन पर चर्चा

पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की हुयी पहली बैठक

बेंगलुरु ,9 फरवरी 2023-जी-20 शेरपा ट्रैक के तहत पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ईसीएसडब्ल्यूजी) ने आज बेंगलुरू में अपनी पहली बैठक की। इस बैठक में इस पर चर्चा हुई कि भारत की अध्यक्षता की विषयवस्तु वसुधैव कुटुम्बकम्- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, कैसे प्राकृतिक संसाधनों के स्वामित्व की भावना से न्यासधारिता (ट्रस्टीशिप), टिकाऊ जीवन शैली, समावेश और सार्वभौमिक एकता की ओर एक मौलिक मानसिक बदलाव में सहायता कर रही है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UCRM.jpg

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के विशेष सचिव और वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल ने इस आयोजन का संदर्भ निर्धारित किया। उन्होंने इस पर जोर दिया कि कैसे कई वर्षों से आर्थिक, वित्तीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने में जी-20 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि ठोस प्रभाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से पिछले जी-20 अध्यक्षता की सराहनीय पहलों को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक नेतृत्व के माध्यम से भारत की अध्यक्षता इसका प्रचार करेगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IT5I.jpg

भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) के निदेशक एएस रावत ने विशेष रूप से खनन व वन में आग लगने से प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में पर्यावरण-पुनर्स्थापना की पहलुओं को लेकर वैश्विक दृष्टिकोण पर चर्चा की। इस सत्र के दौरान जी-20 देशों के प्रतिनिधियों ने खनन और जंगल की आग प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने को लेकर अपने अनुभवों और सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को साझा किया। यूएनडीपी की डॉ. रूचि पंत ने खनन प्रभावित क्षेत्र में इकोसिस्टम की सुरक्षा और संरक्षण पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने विशेषरूप से भारत में किए गए कार्यों को रेखांकित किया। मंत्रालय में अतिरिक्त महानिदेशक (वन्यजीव) श्री बिवाश रंजन ने अपनी समापन टिप्पणी में आज की चर्चा की प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया। इस तीन दिवसीय ईसीएसडब्ल्यूजी कार्यक्रम का पहला सत्र भविष्य, जहां विश्व प्रकृति के साथ सद्भाव में रहता है, को आकार देने के उद्देश्य से सभी प्रतिनिधियों के बीच एक समृद्ध संवाद स्थापित करने की आशा के साथ समाप्त हुआ।

अगले दो दिनों में जी-20 के सदस्य ईसीएसडब्ल्यूजी की चिह्नित तीन प्रमुख प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

Related Posts

Latest News

आरआईएनएल की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा,अंशिका होटियाल ने प्राप्त किया एआईएमए-11वीं प्रगति राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता-2023 में प्रथम पुरस्कार आरआईएनएल की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा,अंशिका होटियाल ने प्राप्त किया एआईएमए-11वीं प्रगति राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता-2023 में प्रथम पुरस्कार
नई दिल्ली,23 मार्च 2023- विशाखापट्टनम् स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा, एसएम (क्यूए एवं टीडी)...
तांबे और इस्पात से एक ऐसा सम्मिश्रण बन सकता है, जिसके लिए उच्च तापीय और विद्युत चालकता की आवश्यकता होती है
3,000 करोड़ रुपये के दो एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली 'प्रोजेक्ट हिमशक्ति' की खरीद के लिए अनुबंध
लखनऊ के केजीएमयू में आयोजित हुई जी-20 के अंतर्गत वाई-20 परामर्श बैठक
भारत के पास 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ योजना-पीएम मोदी
ऊर्जा निगमों के निदेशकों के चयन में हुए घोटाले के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही की मांग
सरकार बायोमास को-फायरिंग नीति को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध
बिजली कर्मियों के समर्थन में राज्य सरकार व निगमों के कर्मचारियों ने लखनऊ में किया विशाल विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरेन बोगडान-मार्टिन से भेंट की
ऊर्जा मंत्री का पलटवार,ऊर्जा निगमों में 14 निदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द