खाना पकाने के क्षेत्र को गैर-कार्बनीकृत करने की कवायद

एनटीपीसी और गुजरात गैस लिमिटेड के बीच ग्रीन हाइड्रोजन का मिश्रण करने के लिए समझौता

खाना पकाने के क्षेत्र को गैर-कार्बनीकृत करने की कवायद

नई दिल्ली- एनटीपीसी द्वारा एनटीपीसी कवास में जीजीएल (गुजरात गैस लिमिटेड) के पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) नेटवर्क में ग्रीन हाइड्रोजन का मिश्रण करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। दोनों कंपनियों के बीच मोहित भार्गव, सीईओ, एनटीपीसी आरईएल एंड ईडी आरई, एनटीपीसी और संजीव कुमारएमडी- जीजीएल एंड जीएसपीएल की मौजूदगी में औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।

एनटीपीसी कवास की मौजूदा 1 मेगावाट की अस्थायी सौर परियोजना के विद्युत का उपयोग करते हुए ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा। इसे पीएनजी के साथ पूर्व निर्धारित अनुपात में मिश्रित किया जाएगा और इसका उपयोग एनटीपीसी कवास टाउनशिप में खाना पकाने वाले अनुप्रयोगों में किया जाएगा। शुरूआत मेंपीएनजी में हाइड्रोजन का मिश्रण लगभग 5 प्रतिशत होगा और इसकी सफलता के बाद इसकी मात्रा को और अधिक बढ़ाया जाएगा।

एनटीपीसी 69 गीगावॉट की स्थापित क्षमता और विविध ईंधन मिश्रण के साथ देश की प्रमुख ऊर्जा कंपनी है। एनटीपीसी समूह द्वारा अगले एक दशक में 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने की योजना बनायी जा रही है और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में कई पायलट परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जीजीएल भारत की सबसे बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडीकंपनी है और 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 43 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

एनटीपीसी कवास की हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना एक पथप्रदर्शक उद्यम है और यह देश में अपने तरह की पहली परियोजना है। यह खाना पकाने के क्षेत्र को गैर-कार्बनीकृत करने और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Latest News

भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नई दिल्ली- पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत के नवदीप ने इतिहास रचते हुए पुरुष भाला फेंक F41 स्पर्धा में स्वर्ण...
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कोयला मंत्रालय ने 3 वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए
मछली उत्पादन में भारत ने लगाई जोरदार उछाल
धर्मबीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता स्वर्ण पदक
सचिन खिलाड़ी ने शॉट पुट में रचा इतिहास
वैज्ञानिकों ने शास्त्रीय और क्वांटम गुरुत्व को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया