यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल शुरू

नही गए काम पर रात्रि पाली के कर्मचारी

यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल शुरू

लखनऊ/ओबरा/अनपरा-विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर बिजलीकर्मियों की 72 घण्टे की हड़ताल गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हो गयी है। प्रदेश सरकार से कई बार हुयी वार्ता के विफल होने के कारण अंततः 16 मार्च रात दस बजे से बिजलीकर्मियों ने कामकाज बंद कर दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम की अनपरा,ओबरा, पारिछा, हरदुआगंज में रात्रि पाली के ज्यादातर कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता हड़ताल पर चले गए हैं।सभी परियोजनाओं में रात्रि पाली में बिजलीकर्मी काम पर नहीं गए हैं। ज्यादातर कर्मी एक स्थान पर एकत्रित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं।

DSCN5083b

उधर भारी संख्या में संध्या पाली के बिजली कर्मियों के परियोजना में फंसे रहने की खबर हैं। हालाकि सूत्रों के अनुसार संध्या पाली के कर्मियों ने काम करना बंद कर दिया है। ओबरा और अनपरा से मिली खबरों के अनुसार परियोजना प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा हुआ है। परियोजना प्रशासन ने सांध्य पाली के फंसे हुए कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पहुंचे एनटीपीसी के अधिकारी और कर्मचारी परियोजना के महत्वपूर्ण हिस्सों में पहुँच रहे हैं। हालांकि नाममात्र की संख्या होने के कारण ज्यादा अनुकूल स्थिति नहीं बन पा रही है। अगर हड़ताल जारी रही तो ज्यादातर उत्पादन इकाइयों को बंद करना पड़ सकता है।

DSCN5088

तमाम परियोजनाओं में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। सभी परियोजनाओं पर पीएसी की तैनाती के साथ लगातार आला अधिकारी परियोजनाओं का चक्कर लगा रहे हैं।परियोजना की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल की टीम लगातार सतर्कता बनाये हुए है। खासकर अग्निशमन सेवा के जवान अतिरिक्त मुस्तैदी में दिख रहे हैं।  

DSCN5090

ऊर्जा मंत्री की चेतावनी 

प्रदेश के ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने बिजलीकर्मियों की हड़ताल को लेकर नाराजगी जताते हुए एस्मा के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी है।हालाकि ओबरा और अनपरा में 800-800 मेगावाट की इकाइयों की स्थापना एनटीपीसी से कराने को लेकर पैदा हुयी समस्या पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के आंदोलनात्मक रवैये से लोगों को विद्युत सम्बंधित तकलीफ़ न पड़े इसलिए स्थानिक, ज़िला, डिस्कॉम एवं राज्य स्तर पर व्यवस्था खड़ी की गई है। शक्तिभवन में कंट्रोल रूम सक्रिय कराया गया है।वरिष्ठ अधिकारियों को निश्चित ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गयी है।

2

Related Posts

Latest News

कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
नई दिल्ली - केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच नवीकरणीय ऊर्जा...
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर
निजीकरण के विरोध में करो या मरो की भावना से संघर्ष का ऐलान
कोयला क्षेत्र की 7.5% की वृद्धि: नवंबर 2024 के आईसीआई आँकड़े जारी