10 प्रतिशत तक कोयले का आयात करने का अनुरोध

राज्यों द्वारा सम्मिश्रण के लिए कोयले के आयात की हुयी समीक्षा

10 प्रतिशत तक कोयले का आयात करने का अनुरोध

लिंकेज कोयले का अधिकतम उपयोग करने के लिए राज्य जेनकोस के लिए पथ कर (टोलिंग) की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली- आईसीबी संयंत्रों, सम्मिश्रण के लिए कोयले का आयात एवं कोयले की स्टॉक स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन तथा नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने अध्यक्षता की।  कहा कि कुछ राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनियों (जेनकोस) के लिए कोयले की लंबी दूरी से ढुलाई करने से बचने के लिए लिंकेज कोयले की 25 प्रतिशत तक टोलिंग सुविधा की अनुमति दी जाएगी। इससे राज्य को अपने लिंकेज कोयले का संयंत्रों के सबसे नजदीक वाली खदानों से अधिकतम उपयोग करने में मदद मिलेगी क्योंकि दूरृ-दराज के राज्यों में कोयले की ढुलाई करने के बजाय विद्युत पहुंचाना कहीं अधिक आसान रहेगा।

बैठक में राज्यों के प्रधान सचिव और वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्र विद्युत उत्पादक और आईसीबी संयंत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केन्द्रीय विद्युत सचिव आलोक कुमार,  अपर सचिव विवेक कुमार देवांगन और विद्युत सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों ने भी इस बैठक में भाग लिया। बिजली की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई थी।

ऊर्जा मंत्री ने आयातित कोयले पर आधारित संयंत्रों के संचालन की समीक्षा करते हुए सभी खरीददार राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी आईसीबी संयंत्र ठीक और उचित दरों पर काम कर रहे हैं। आईसीबी संयंत्रों में परिचालन संबंधित सभी मुद्दों को हल करने और उन्हें पूरी तरह क्रियाशील बनाने का भी निर्णय लिया गया।

बिजली की तेजी से बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुएयह भी सिफारिश की गई थी कि सभी विद्युत उत्पादन कम्पनियों (जेनको) को सम्मिश्रण के लिए दस प्रतिशत तक कोयले का आयात करने का प्रयास करना चाहिए। राज्यवार और जेनको वार लक्ष्य निर्धारित किए गए थे और यह अनुरोध किया गया था कि मानसून की शुरुआत से पहले ही सम्मिश्रण उद्देश्य के लिए कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, क्योंकि बरसात के मौसम में घरेलू कोयले की आपूर्ति प्रभावित होती है।

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक