एमपी में विद्युत विकास के लिए जर्मनी के बैंक से 1120 करोड़ रुपए का करार
By TPT डेस्क
On
जबलपुर, 29 अप्रैल आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कर उन्नत बनाने के लिए राज्य शासन के ऊर्जा विभाग ने आज के.एफ.डब्ल्यू. डेवलपमेंट बैंक जर्मनी के साथ ऋण एवं अनुदान हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित किया। भोपाल में पावर मैनेजमेंट कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय में राज्य शासन की ओर से ऊर्जा विभाग के सचिव व एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से डायरेक्टर कमर्शियल राजीव केसकर एवं बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर हेमंत भटनागर ने इस आशय के अनुबंध पत्रों पर हस्ताक्षर कर प्रदेश के विद्युत क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यो के लिए 1400 करोड़ रुपए के वित्त पोषण हेतु पृथक ऋण अनुबंध, पृथक अनुदान अनुबंध एवं प्रोजेक्ट अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए।
इस वृहद योजना में 1120 करोड़ रुपए का ऋण के.एफ.डब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक प्रदान करेगा। प्रदेश शासन इस योजना में शेष 280 करोड़ रुपए की राशि ऊर्जा विभाग को उपलब्ध कराएगा। विद्युत सुधार के इन प्रयासों से प्रदेश में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी व पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों के कार्य क्षेत्र में स्मार्ट मीटरिंग, फीडर सेपरेशन जैसे कार्य किए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने 23 दिसंबर 2021 को के.एफ.डब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक जर्मनी के साथ ऋण अनुबंध एवं अनुदान अनुबंध हस्ताक्षरित किया था | मध्यप्रदेश शासन इसी अनुबंध के आधार पर प्रदेश के विद्युत क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रयासरत है।
Latest News
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
13 Sep 2024 17:00:38
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज ने विज्ञान के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ा है। इसके अनुप्रयोग तापीय...