कनाडा के साथ महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने पर जोर

कनाडा के साथ महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने पर जोर

नई दिल्ली-केन्‍द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने युकोन, कनाडा के प्रधानमंत्री रंज पिल्लई के नेतृत्व में 17 से 20 सितम्‍बर, 2023 तक भारत यात्रा पर आए  कनाडा  के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यहां बैठक की।

इस मंत्री-स्तरीय बैठक के दौरान, दोनों देशों ने खनन क्षेत्र, विशेषकर महत्वपूर्ण खनिजों के खनन में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। भारत और कनाडा दोनों ने  मिलकर महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति-श्रृंखला को मजबूत करने का संकल्प लिया।

युकोन कनाडा के पश्चिमी छोर स्थित क्षेत्र है जो खनिज संसाधनों से समृद्ध है। युकोन के प्रमुख खनिज संसाधन सीसा, जस्ता, चांदी, सोना, एस्बेस्टस, लोहा और तांबा हैं।

महामहिम रंज पिल्लई ने युकोन में खनन और खनिज क्षमता की जानकारी दी, जिसमें भारतीय उद्योग को युकोन के संसाधनों का सहयोग देने के रास्ते भी शामिल हैं। श्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों को आउटसोर्स करने के लिए एक इकाई 'काबिल' का गठन किया है।

 

दोनों पक्षों के अधिकारी खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे। वह। रंज पिल्लई ने भारत से एक प्रतिनिधिमंडल को युकोन में आमंत्रित किया और निवेश के अवसरों की खोज और खनिजों के अधिग्रहण के लिए प्रतिनिधिमंडल को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस बैठक ने दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने का मार्ग प्रशस्त किया है.

Related Posts

Latest News

सोन का पानी गंगा में उफन पड़ा! पटना में बाढ़ का अलर्ट सोन का पानी गंगा में उफन पड़ा! पटना में बाढ़ का अलर्ट
मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित बाणसागर बांध से सोन नदी में छोड़े जा रहे पानी का सीधा असर अब बिहार की...
टेस्ला ₹100 में पहुँचा देगी 87 किमी तक
गूगल ने किया दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट जलविद्युत समझौते पर हस्ताक्षर
कृषि अपशिष्ट से बनेगा हाइड्रोजन
सूरज की रोशनी से बना शक्तिशाली कीटाणुनाशक
हिमालय की हवा में छुपा राज़
सोन नदी के जलस्तर में कमी आना शुरू
गयाना जैसे विशाल ऊर्जा भंडार अंडमान सागर में मिलने की उम्मीद
सोनभद्र में बाढ़ का संकट,बाणसागर से छोड़े गए पानी से हालात बिगड़े
चंडीगढ़ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट चालू