एनएचपीसी ने 49वां स्थापना दिवस मनाया

वर्ष 2022-23 में एनएचपीसी और संयुक्त उपक्रम द्वारा कुल 30350 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन

एनएचपीसी ने 49वां स्थापना दिवस मनाया

एनएचपीसी ने 7 नवंबर 2023 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद और अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया।
 
इस अवसर पर संबोधित करते हुए आर.के. विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी ने सभी एनएचपीसी कार्मिकों को शुभकामनाएं दीं। श्री विश्नोई ने बताया कि वर्ष 2022-23 में एनएचपीसी और संयुक्त उपक्रम द्वारा कुल 30350 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है जो कि अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है। उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्ष पीएएफ़ 88.75% रहा जो अब तक का सर्वाधिक है। सीएमडी, एनएचपीसी ने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तक का सर्वाधिक समेकित कर पश्चात लाभ (पीएटी) रु. 3834 करोड़ है जोकि पिछले रिकॉर्ड रु. 3538 करोड़ के मुकाबले 8.3% ज्यादा है। श्री आर.के. विश्नोई ने विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार और विशेष रूप से माननीय केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) श्री आर. के. सिंह जी का आभार प्रकट किया, जिनके कुशल नेतृत्व में जलविद्युत क्षेत्र में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है और इसका प्रत्यक्ष लाभ एनएचपीसी को नयी परियोजनाओं के रूप में मिल रहा है।
 
इस अवसर पर एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल ने स्वागत भाषण दिया। श्री लाल ने कहा कि एनएचपीसी स्थापना दिवस उन सभी एनएचपीसी कार्मिकों को याद करने का एक विशेष क्षण है जिन्होंने इसकी स्थापना के बाद से एनएचपीसी के विकास में योगदान दिया है।
 
समारोह का एक विशेष आकर्षण नए एनएचपीसी ध्वज का अनावरण और एनएचपीसी आईटी एंड सी और मानव संसाधन विभाग द्वारा विकसित एनएचपीसी कार्मिकों के लिए एक विशेष वैवाहिक पोर्टल 'बंधन' का शुभारंभ था। समारोह के दौरान, विभिन्न श्रेणियों जैसे सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन, सर्वश्रेष्ठ निर्माणाधीन परियोजना, अनुकरणीय प्रतिबद्धता, एनएचपीसी के स्टार और दसवीं और बारहवीं कक्षा के स्टार छात्र एनएचपीसी पुरस्कार योजना (2022-23) के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त),  बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), आर.के. चौधरी, निदेशक (तकनीकी), संतोष कुमार, सीवीओ और एनएचपीसी के स्वतंत्र निदेशक डॉ. उदय सखाराम निर्गुडकर, प्रोफेसर (डॉ.) अमित कंसल, प्रोफेसर (डॉ.) रश्मी शर्मा रावल और जीजी जोसेफ उपस्थित थे।

Related Posts

Latest News

अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि
CRISPR तकनीक से टमाटर, आलू और मिर्च होंगे स्मार्ट
इक्विटी ट्रिक से लूट की तैयारी? 42 जनपदों की विद्युत संपत्तियां खतरे में!
भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा बायोडिग्रेडेबल वॉटर प्यूरीफायर
भारतीय रेलवे की साइलो लोडिंग से थर्मल प्लांट में कोयले का रिकॉर्ड स्टॉक