मध्यप्रदेश से चला पानी का सैलाब, यूपी-बिहार के कई जिले अलर्ट पर!

7 फाटक खुले, बाणसागर से बहा 93898 क्यूसेक पानी

बाणसागर बाँध

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोन नदी पर मौजूद बाणसागर जलाशय के सात फाटक शनिवार दोपहर खोल दिए गए हैं। बाणसागर जलाशय पानी की भारी आवक को देखते हुए फाटकों को खोला गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार में चेतावनी जारी कर दी गयी थी।  शनिवार सुबह 8.00 बजे बाणसागर का जलस्तर 339.59  मीटर पहुँच गया था।जिसको देखते हुए शनिवार 12 बजे बांध के सात फाटक खोल दिए गये।खुले फाटकों से 93898 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा जा रहा है। 

बाणसागर के फाटक खुलने से मध्य प्रदेश के रीवा,सीधी एवं सिंगरौली के साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र,बिहार के रोहतास सहित कई जनपदों में सतर्कता की स्थिति पैदा हो गयी है। बाणसागर द्वारा छोड़ा जा रहा पानी रविवार सोनभद्र सहित मंगलवार के बाद बिहार के हिस्सों में पहुँच जाएगा।    

शुक्रवार की तरह शनिवार को भी पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया,अनूपपुर,डिंडोरी,जबलपुर,कटनी,शहडोल,सीधी,सतना एवं मंडला आदि जिलों में भारी बारिश जारी थी जिसके कारण बाणसागर में पानी की आवक बनी हुई है । शनिवार दोपहर तक बाणसागर में सोन और महानदी सहित अन्य स्रोतों से 112713 क्यूसेक पानी आ रहा था। 

अधिकारी बोले 

बाणसागर बाँध के अधीक्षण अभियंता आरपीएस कुंवर ने द पावर टाइम को बताया कि बांध में पानी की आमद को देखते हुए शनिवार दिन में 12 बजे बांध के सात फाटक खोलकर लगभग 2660 क्यूमेक्स पानी सोन नदी में छोड़ा जा रहा है। बताया कि बांध में इस समय 3193 क्यूमेक्स के करीब पानी आ रहा है। कहा कि पानी की आवक को देखते हुए फाटकों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।  

 

 

 
 
 

Latest News

पंप स्टोरेज तकनीक से सौर-पवन ऊर्जा को मिलेगा स्थायित्व पंप स्टोरेज तकनीक से सौर-पवन ऊर्जा को मिलेगा स्थायित्व
जलवायु संकट के बीच दुनिया का ऊर्जा परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) के अनुसार, 2050...
IREDA का शानदार प्रदर्शन: मुनाफा 49% बढ़ा, लोन बुक ₹79,941 करोड़ के पार
सोन नदी उफान पर! बिहार में खतरे का अलर्ट
संघर्ष समिति ने स्मार्ट मीटर लगाने को बताया वैधानिक उल्लंघन
मध्यप्रदेश से चला पानी का सैलाब, यूपी-बिहार के कई जिले अलर्ट पर!
जनसुनवाई में संघर्ष समिति ने विद्युत नियामक आयोग से प्रस्ताव निरस्त करने की उठाई मांग
40 लाख साल पुराने पत्तों ने बताया कश्मीर की खोई जलवायु की कहानी
गुजरात का सरकारी DISCOM मॉडल बना मिसाल
ई-मोबिलिटी क्रांति की ओर बढ़ा एक और कदम
लाभ में होने के बावजूद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की कोशिशें तेज