IREDA का शानदार प्रदर्शन: मुनाफा 49% बढ़ा, लोन बुक ₹79,941 करोड़ के पार

IREDA के Q1 नतीजे

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने वित्त वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही के लिए अपने ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। रिकॉर्ड समय में जारी किए गए इन परिणामों में कंपनी ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 49% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि लोन बुक 26% बढ़कर ₹79,941 करोड़ तक पहुंच गई है।

IREDA ने FY2025-26 की पहली तिमाही में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 49% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ ₹677 करोड़ का परिचालन लाभ (Operating Profit) अर्जित किया है। वहीं कुल परिचालन आय 30% बढ़कर ₹1,960 करोड़ रही, जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹1,511 करोड़ थी।

कंपनी की नेट वर्थ में भी 36% की वृद्धि दर्ज की गई, जो अब ₹12,042 करोड़ हो चुकी है। लोन बुक में 26% की वृद्धि के साथ यह ₹79,941 करोड़ तक पहुँच गई है। लोन स्वीकृतियाँ ₹11,740 करोड़ रहीं और कुल वितरण ₹6,980 करोड़ तक पहुँच गया, जो क्रमशः 29% और 31% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाते हैं।

इन मजबूत आंकड़ों के साथ IREDA ने केवल 10 दिन में ऑडिटेड वित्तीय नतीजे जारी कर उद्योग में पारदर्शिता और समयबद्धता का उदाहरण पेश किया है।

प्रबंधन की प्रतिक्रिया
IREDA के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रदीप कुमार दास ने कहा, “हमारा बढ़ता हुआ लोन पोर्टफोलियो और नेट वर्थ हमारी रणनीतिक सोच और मजबूती को दर्शाता है। IREDA, भारत की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा में अपनी भूमिका को और सशक्त बना रही है।”

उन्होंने आगे पूरी टीम के समर्पण को सराहा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा माननीय मंत्रीगणों का भी आभार प्रकट किया।

FY2025-26 की पहली तिमाही के यह आंकड़े दर्शाते हैं कि IREDA, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारत की प्रमुख वित्तीय संस्था के रूप में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत कर रही है। पारदर्शिता, नवाचार और सतत वित्त पोषण के ज़रिये IREDA भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की राह में एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरी है।

Latest News

पंप स्टोरेज तकनीक से सौर-पवन ऊर्जा को मिलेगा स्थायित्व पंप स्टोरेज तकनीक से सौर-पवन ऊर्जा को मिलेगा स्थायित्व
जलवायु संकट के बीच दुनिया का ऊर्जा परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) के अनुसार, 2050...
IREDA का शानदार प्रदर्शन: मुनाफा 49% बढ़ा, लोन बुक ₹79,941 करोड़ के पार
सोन नदी उफान पर! बिहार में खतरे का अलर्ट
संघर्ष समिति ने स्मार्ट मीटर लगाने को बताया वैधानिक उल्लंघन
मध्यप्रदेश से चला पानी का सैलाब, यूपी-बिहार के कई जिले अलर्ट पर!
जनसुनवाई में संघर्ष समिति ने विद्युत नियामक आयोग से प्रस्ताव निरस्त करने की उठाई मांग
40 लाख साल पुराने पत्तों ने बताया कश्मीर की खोई जलवायु की कहानी
गुजरात का सरकारी DISCOM मॉडल बना मिसाल
ई-मोबिलिटी क्रांति की ओर बढ़ा एक और कदम
लाभ में होने के बावजूद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की कोशिशें तेज