ऊ. प्र. के इतिहास में अब तक की सबसे ज़्यादा विद्युत आपूर्ति -ऊर्जा मंत्री
By संजय यादव
On
लखनऊ-उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग लगातार रिकार्ड बना रही है। चालू माह में ही अधिकतम प्रतिबंधित मांग रिकार्ड 548.8 मिलियन यूनिट तक पहुँच चुकी है। मांग के सापेक्ष आपूर्ति में यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर को भारी मशक्क्त करनी पड़ रही है। हालाकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति में बाधा आयी है। बहरहाल फिर भी स्थिति नियंत्रण में है। बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ के एक विधुत उपकेंद्र का दौरा कर हालत का जायजा लेते हुए विधुत कर्मियों को प्रोत्साहित किया। ट्वीट कर बताया कि "पिछले कुछ दिनों से विद्युत की माँग पुनः अप्रत्याशित रुप से बढ़ी है।वर्तमान में ऊ. प्र. के इतिहास में अब तक की सबसे ज़्यादा विद्युत आपूर्ति की जा रही है-26500 MW. ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में लखनऊ के एक सबस्टेशन पर जाकर व्यवस्थाएँ देखीं।
Latest News
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
08 Sep 2024 09:04:08
नई दिल्ली- पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत के नवदीप ने इतिहास रचते हुए पुरुष भाला फेंक F41 स्पर्धा में स्वर्ण...