अनपरा डी उन्नाव ट्रांसमिशन लाइन बंद होने का मामला नियामक आयोग पहुंचा

अनपरा डी उन्नाव ट्रांसमिशन लाइन बंद होने का मामला नियामक आयोग पहुंचा

लखनऊ-अनपरा डी उन्नाव ट्रांसमिशन लाइन बंद होने का मामला नियामक आयोग पहुंच गया है। उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में लोक महत्व याचिका दाखिल किया है। पूरे मामले की सघन जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के मुताबिक नियामक आयोग के चेयरमैन ने जांच का आश्वासन दिया है। कहा है कि मामला गंभीर है और जल्द आयोग पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करेगा। मामले में आयोग नियमों के अनुकूल कार्यवाही करेगा ।

श्री वर्मा के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के निदेशक वर्क्स एंड प्रोजेक्ट ने ओबरा सी को जोड़ने के लिए लाइन बनाने वाली अडानी पावर की शेल कंपनी ओबरा सी बदायूं ट्रांसमिशन लिमिटेड ग्रुप को पत्र भेजा है।

ये है मामला  

765 केवी अनपरा-डी लाइन नवंबर 2021 से चालू है। ओबरा-सी निर्माण को देखते हुए ओबरा-सी को जोडने के लिए ओबीटीएल कंपनी द्वारा लीलो लाइन बनाई गई है। लीलो लाइन बन जाने के बाद अनपरा-डी व ओबरा-सी लाइन को उर्जीकृत करने के लिए 330 एमवीएआर लाइन रिएक्टर को ओबरा-सी उन्नाव लाइन पर शिफ्ट करना था। गलती से ओबरा-सी अनपरा-डी लाइन पर शिफ्ट कर दिया गया। जिसकी वजह से यह लाइन फरवरी से ही बंद है।

Related Posts

Latest News

अब खिड़कियां ही करेंगी बिजली की बचत और स्टोरेज अब खिड़कियां ही करेंगी बिजली की बचत और स्टोरेज
अब आपके घर की खिड़कियां सिर्फ बाहर का नज़ारा दिखाने या हवा आने का ज़रिया नहीं होंगी, बल्कि वे खुद...
लद्दाख की पूगा घाटी में मिला जीवन के रहस्य का सुराग
चार्जिंग स्टेशन लगाइए और कीजिए कमाई, बिना लाइसेंस के खोलिए EV चार्जिंग बिज़नेस!
हाइड्रो पंप स्टोरेज परियोजनाओं को मिली नई रफ्तार
सिंगरौली में कोयला अपशिष्ट से मिला दुर्लभ मृदा तत्वों का खजाना
रिहन्द और ओबरा डैम के फाटक खुले
अधिकतम जलस्तर को पार कर गया रिहन्द बांध
प्रदेश की बिजली व्यवस्था को ट्रिपिंग मुक्त बनाने के लिए सख्त निर्देश
रिहन्द और बाणसागर बांध पर मंडराया खतरा, कभी भी खुल सकते हैं फाटक!
देश का सबसे बड़ा बिजली घर: एनटीपीसी विंध्याचल