इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर जल विधुत गृहों ने दैनिक उत्पादन का बनाया रिकार्ड

इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर जल विधुत गृहों ने दैनिक उत्पादन का बनाया रिकार्ड

खंडवा-नर्मदा हाइड्रौइलेक्टिकल ड्वेलप्मेन्ट कारपोरेशन (NHDC) के इंदिरा सागर जलविधुत गृह और उसकी डाउन स्ट्रीम परियोजना ओंकारेश्वर जल विधुत गृह ने दैनिक उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। 12 अगस्त 2022 को दोनों परियोजनाओं से कुल रिकार्ड 37.2582 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ। 12 अगस्त को दोनों परियोजनाओं से क्रमशः 24.4408 मिलियन यूनिट और 12.8174 मिलियन यूनिट का उच्चतम दैनिक उत्पादन हुआ।

इंदिरा सागर परियोजना

इंदिरा सागर परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जो मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में पुनासा गांव से 10 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के दाएं तट पर स्थित है। इस परियोजना की आधारशिला भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा दिनांक 23.10.1984 को रखी गई। परियोजना की संस्थापित विद्युत क्षमता 1000 मेगावाट (8X125) है तथा इसे 2698.00 मिलियन यूनिट का वार्षिक विद्युत उत्पादन किए जाने हेतु डिजाइन किया गया है ।इंदिरा सागर बांध की लम्बाई 653 मीटर तथा आधार से अधिकतम ऊॅचाई 92 मीटर है।

ओंकारेश्वर परियोजना

ओंकारेश्वर परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जो इंदिरा सागर परियोजना से 40 किलोमीटर डाउन स्ट्रीम में स्थित है।इस परियोजना की आधारशिला भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिनांक 30.08.2003 को रखी गई। इस परियोजना की समस्त आठों इकाईयों से नवम्बर 2007 से विद्युत उत्पादन आरंभ कर दिया गया है।  इस परियोजना की संस्थापित विद्युत क्षमता 520 मेगावाट (8X65) है तथा इसे 1167 मिलियन यूनिट का वार्षिक विद्युत उत्पादन किए जाने हेतु डिजाइन किया गया है ।

Related Posts

Latest News

सोन का पानी गंगा में उफन पड़ा! पटना में बाढ़ का अलर्ट सोन का पानी गंगा में उफन पड़ा! पटना में बाढ़ का अलर्ट
मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित बाणसागर बांध से सोन नदी में छोड़े जा रहे पानी का सीधा असर अब बिहार की...
टेस्ला ₹100 में पहुँचा देगी 87 किमी तक
गूगल ने किया दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट जलविद्युत समझौते पर हस्ताक्षर
कृषि अपशिष्ट से बनेगा हाइड्रोजन
सूरज की रोशनी से बना शक्तिशाली कीटाणुनाशक
हिमालय की हवा में छुपा राज़
सोन नदी के जलस्तर में कमी आना शुरू
गयाना जैसे विशाल ऊर्जा भंडार अंडमान सागर में मिलने की उम्मीद
सोनभद्र में बाढ़ का संकट,बाणसागर से छोड़े गए पानी से हालात बिगड़े
चंडीगढ़ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट चालू