ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर चलाई गयी मालगाड़ी
By संजय यादव
On
प्रयागराज,13 अगस्त 2022-डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे मालवाहक कॉरिडोर के लिए स्वतन्त्रता दिवस से दो दिन पूर्व बड़ी खबर आयी है। शनिवार को ईस्टर्न कॉरिडोर के प्रयागराज छिवकी और चुनार यार्ड के बीच 117.5 किलोमीटर के खंड पर मालगाड़ी का परीक्षण किया गया।
ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू करछना, न्यू उंचडीह, न्यू मिर्जापुर और न्यू दगमागपुर स्टेशनों के मध्य परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
एनसीएल के लिए होगा लाभकारी
ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ट्रायल किये गए हिस्से का सीधा लाभ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स(एनसीएल) को मिलेगा। एनसीएल से निकलने वाला कोयला चोपन-चुनार रेल मार्ग से सीधे फ्रेट कॉरिडोर में प्रवेश कर जाएगा। कॉरिडोर के इस हिस्से के चालू होने से इस रूट पर ट्रेनों के घनत्व में कमी आएगी।
Related Posts
Latest News
30 Jul 2025 20:02:07
अब आपके घर की खिड़कियां सिर्फ बाहर का नज़ारा दिखाने या हवा आने का ज़रिया नहीं होंगी, बल्कि वे खुद...