यूपी में सामान्य से 45 फीसद कम बारिश

 यूपी में सामान्य से 45 फीसद कम बारिश

लखनऊ,24 अगस्त 2022- मानसून की बेरुखी का असर पूरे उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। चालू मानसून सत्र में यूपी में एक जून से 23 अगस्त तक सामान्य से 45 फीसद कम बारिश हुयी है। जहाँ पूर्वी यूपी में सामान्य से 47 फीसद तो पश्चिमी यूपी में 41 फीसद कम बारिश हुयी है। मानसून की बेरुखी का सीधा असर धान और मक्के की फसलों पर पड़ा है।पिछले वर्ष 23 अगस्त 2021 तक यूपी में सामान्य से मात्र 5 फीसद कम बारिश हुयी थी। इस दौरान पूर्वी यूपी में मात्र 4 फीसद तथा पश्चिम यूपी में 19 फीसद कम बारिश हुयी थी। 

जिले स्तर पर देखा जाए तो यूपी के फरुखाबाद में 80 फीसद तक कम बारिश हुयी है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के छह जिलों में 70 फीसद से ज्यादा कम बारिश हुयी है। इनमे गाजियाबाद में 75 फीसद,जौनपुर,कुशीनगर एवं गौतमबुद्ध नगर में 74 फीसद तथा कानपुर देहात एवं रामपुर में 70 फीसद कम बारिश हुयी है। इसके अलावा 13 जिलों में 60 फीसद,20 जिलों में 50 फीसद तथा 15 जिलों में 40 फीसद से कम बारिश हुयी है।   

चित्रकूट में हुयी सबसे ज्यादा बारिश 

पूरे यूपी में चित्रकूट ही एकमात्र जनपद है जहाँ सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। चित्रकूट में सामान्य (574 मिलीमीटर) से 36 फीसद ज्यादा 781 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके आलावा ललितपुर में सामान्य से दो फीसद कम 592 मिलीमीटर,खीरी में सामान्य से 12 फीसद कम 592.1 मिलीमीटर तथा वाराणसी में 16 फीसद कम 472.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। 

400 मिमी से ज्यादा कई जनपदों में बारिश 

यूपी के कई जनपद है 400 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुयी है।इनमे प्रतापगढ़ में सामान्य से 46 फीसद कम 486.7 मिलीमीटर,गोरखपुर में 51 फीसद कम 441 मिलीमीटर,सोनभद्र में 30 फीसद कम 437 मिलीमीटर तथा बलराम पुर में 30 फीसद कम 407.9 मिलीमीटर बारिश हुयी है।   

 

Related Posts

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में...
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़