रबी सीजन में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करें : प्रमुख सचिव ऊर्जा

रबी सीजन में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करें : प्रमुख सचिव ऊर्जा

जबलपुर,9 सितंबर 2022-मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने जबलपुर में आगामी रबी सीजन के लिए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की तैयारियों की समीक्षा की।

श्री दुबे ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा अनुसार किसानों को 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के कार्य को प्राथमिकता दें। इसके लिए तैयारियाँ अभी से प्रारंभ की जाएँ। उन्होंने ट्रांसफार्मर और फीडर में ओवरलोडिंग तथा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करनी है उन्हें तुरंत चिन्हित कर बदलें, ताकि पीक रबी सीजन में ट्रांसफार्मर फेल होने की दर पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा कि रबी सीजन के पहले ट्रांसफार्मरों और सभी लाइनों का मेंटेनेंस निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि रबी सीजन के लिए पर्याप्त विद्युत उपलब्धता के साथ ट्रांसफार्मर भी भरपूर मात्रा में हैं। फील्ड के अधिकारी ट्रांसफार्मर की खराबी की रिपोर्टिंग तुरंत दर्ज करें ताकि उन्हें समय पर बदला जा सके। ट्रांसफार्मर खराबी की सूचना जी.आई.एस. में दर्ज नहीं कराने वाले फील्ड अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

श्री दुबे ने फील्ड अधिकारियों को हर मीटर पर क्यूआर कोड चस्पा करवाने के साथ राजस्व वसूली समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पेपरलेस बिल प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में लागू करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आकलित बिल भेजने की प्रक्रिया बंद करें ताकि उपभोक्ताओं को व्यर्थ परेशान न होना पड़े। अनेक संभागों में वितरण हानि ज्यादा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री दुबे ने फील्ड में सुधार कार्य के दौरान बढ़ रही विद्युत दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में अब ऐसी किसी भी घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारी पर एफ आईआरदर्ज कराई जाएगी। उन्होंने हाल में हुई दुर्घटना के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।

बैठक में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं सहित कारपोरेट कार्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

यूपी के ओबरा डैम के पांच फाटक खुले यूपी के ओबरा डैम के पांच फाटक खुले
नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मौजूद रिहन्द बांध के डाउन स्ट्रीम प्रोजेक्ट ओबरा डैम के पांच फाटक खोल दिए...
कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव