गड़ा धन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

गड़ा धन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

सोनभद्र(उ.प्र),14 सितंबर 2022-छोटे मोटे चमत्कार दिखाकर लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते सोनभद्र पुलिस ने चार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मामला म्योरपुर थाने का है जहां पुलिस को बृजेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ गड़ा धन दिलाने के नाम पर ठगी की गयी है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि महबूब खान नाम के व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेकर उनसे कई बार मे कुल 12 लाख रुपये ठगी कर लिया है, और अब न तो गड़ा धन दिला रहा और न ही रुपये वापस कर रहा है। मामले की सूचना थानाध्यक्ष अश्विनी त्रिपाठी ने मुकदमा संख्या 88/2022 धारा 419, 420  पंजीकृत करते हुए अपने उच्चाधिकारियों को दी।

मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी की टीम बनाकर मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया। मामले के खुलासे के लिये बनी अधिकारियों की टीम ने क्राइम ब्रांच की स्वाट , एसओजी व सर्विलांस की अलग अलग टीम बनाई और मामले के खुलासे में जुट गयीं।

क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में टीम ने अथक प्रयास करके महबूब खान निवासी ग्राम साइडी थाना खिजसराय, जनपद गया, बिहार छोटू खान उर्फ हसनैन राय निवासी लेस्लीगंज, थाना लेस्लीगंज,जनपद,पलामू झारखंड शमीम खान ग्राम साइडी, थाना खिजसराय, जनपद गया, बिहार व मो अख्तर निवासी डिहुरी,थाना अत्री टेडुआ, जनपद गया बिहार की गिरफ्तारी की।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वो माइंड गेम के जरिये लोगो को प्रभावित करके उन्हें अपने झांसे में ले लेते थे और फिर उनसे जमीन में गड़ा हुआ धन दिलाने के नाम पर रुपये की ठगी करते थे।

पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के पास से ठगी के 82,650 रुपये नकद , पीली व सफेद धातु के जेवर वजन 255.95 ग्राम, लोहे की 58 अंगूठी,सफेद ताबीज की पुड़िया 06 पीस व उर्दू में छपे मंत्र वाला कागज 2 पैकेट, सफेद धातु में रंगीन नग लगी 53 पीस अंगूठी व एक काली चादर बरामद की है।

इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, एसओजी प्रभारी देवेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष म्योरपुर अश्विनी त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सुजीत सेठ, उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार पांडेय,हेड कांस्टेबल एसओजी अमर सिंह, अतुल सिंह, शशि प्रताप सिंह , जगदीश मौर्या, कांस्टेबल सतीश सिंह ,रितेश पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया के साथ सर्विलांस के कांस्टेबल अमित सिंह ,सौरभ रॉय प्रकाश सिंह, आदि सम्मिलित रहे। वही पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिये टीम को 2500 नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान