प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को वर्चुअली बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट (660 मेगावाट) का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजना बिहार के औद्योगिक और घरेलू बिजली उपभोग की ज़रूरतों को पूरा करने में काफी सहयोगी साबित होगी।
बक्सर जिले के चौसा में स्थित इस पावर प्लांट की कुल क्षमता 1,320 मेगावाट है, जिसमें दो यूनिटें (660-660 मेगावाट) स्थापित की जा रही हैं। फिलहाल पहली यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है, जबकि दूसरी यूनिट अगले वर्ष तक चालू होने की संभावना है। इस परियोजना को एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड (SJVN की सहायक कंपनी) द्वारा लगभग 13,756 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
बिहार को इस परियोजना से सबसे अधिक लाभ मिलेगा। उत्पादित बिजली का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा राज्य को मिलेगा, जबकि शेष 15 प्रतिशत बिजली ओडिशा, असम और सिक्किम को आपूर्ति की जाएगी। इससे बिहार में बिजली की कमी दूर होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी।
इस प्लांट की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2019 में रखी थी। प्रारंभिक अनुमानित लागत करीब 10,439 करोड़ रुपये थी, लेकिन समय और परिस्थितियों के चलते लागत बढ़कर 13,756 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। परियोजना के पूरा होने से न केवल बिहार बल्कि पूर्वी भारत के ऊर्जा ढांचे को मजबूती मिलेगी।