भारत 2030 तक 6G लॉन्च करने की तैयारी में, वैश्विक स्तर पर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा

भारत 2030 तक 6G लॉन्च करने की तैयारी में

दुनिया तेजी से 5G से 6G की ओर बढ़ रही है और भारत ने भी इस दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत 6G तकनीक का वैश्विक अग्रणी बने। इसके लिए विस्तृत रोडमैप और विज़न डॉक्यूमेंट पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

भारत का रोडमैप

मार्च 2023 में जारी भारत 6G विज़न दस्तावेज़ के मुताबिक भारत 2030 तक 6G तकनीक का व्यावसायिक क्रियान्वयन करना चाहता है। 5G से आगे बढ़कर 6G नेटवर्क उच्च गति, अल्ट्रा-लो लेटेंसी, AI-नेटिव नेटवर्क, और वैश्विक स्तर पर निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। इसके लिए देशभर में 100 5G लैब्स, भारत 6G एलायंस, और 275 करोड़ रुपये से अधिक की 104 आरएंडडी परियोजनाएं शुरू की गई हैं। IIIT बैंगलोर का टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (TIH) वर्तमान में Reconfigurable Intelligent Surfaces (RIS) और O-RAN Massive MIMO जैसी तकनीकों पर काम कर रहा है, जो 6G की नींव होंगी।

वैश्विक स्थिति

दक्षिण कोरिया: 2028 तक 6G ट्रायल लॉन्च करने का लक्ष्य।

जापान: 2030 तक व्यावसायिक रूप से 6G उपलब्ध कराने की योजना।

चीन: 6G रिसर्च में सबसे आगे, पहले ही लो-अर्बिट सैटेलाइट्स के जरिए टेस्टिंग शुरू कर चुका है।

अमेरिका और यूरोप: संयुक्त शोध कार्यक्रमों पर काम कर रहे हैं, 2028-29 तक पायलट प्रोजेक्ट्स की तैयारी।

भारत की स्थिति

भारत ने 5G को देर से अपनाया था, लेकिन 6G के मामले में वह वैश्विक मानकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की तैयारी में है। सरकार का लक्ष्य है कि 6G नेटवर्क भारत में 2029-2030 तक व्यावसायिक रूप से शुरू हो जाएं और भारत तकनीक का उपभोक्ता ही नहीं बल्कि नवाचार और मानक निर्धारण में वैश्विक नेता भी बने।

संसद में जानकारी

राज्यसभा में संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बताया कि भारत की 6G रणनीति सिर्फ घरेलू जरूरतों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक सहयोग और मानक निर्धारण में भारत की मजबूत भूमिका सुनिश्चित करेगी।

Latest News

अडानी समूह को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी अडानी समूह को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अडानी समूह की संस्थाओं द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी...
प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन किया
ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की संविधानेतर गतिविधियों पर संघर्ष समिति का सवाल
अडानी से टाटा तक: भारत की बड़ी निजी बिजली कंपनियाँ चीन पर निर्भर
सौर ऊर्जा से हाइड्रो तक भारत की बिजली व्यवस्था चीन के भरोसे
भारत 2030 तक 6G लॉन्च करने की तैयारी में, वैश्विक स्तर पर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
समुद्र के नीचे सोना-चांदी, तांबा-निकल का भंडार! संसद में खुलासा
5 मिनट में ऑटो नहीं मिला? रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना!
तटीय राज्यों में ₹3,088 करोड़ के चक्रवात-रोधी बिजली कार्य
भारत में लिथियम बैटरियों का स्वदेशी उत्पादन बढ़ाने पर जोर