यूपी विद्युत अभियन्ता संघ की सत्र 2022-24 के लिए नई केन्द्रीय कार्यकारिणी घोषित

यूपी विद्युत अभियन्ता संघ की सत्र 2022-24 के लिए नई केन्द्रीय कार्यकारिणी घोषित

 

लखनऊ,25 सितम्बर 2022-उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ की सत्र 2020-22 के लिए नवीन केन्द्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है।कार्यकारिणी के सम्पन्न चुनावों में इं राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष, इं प्रभात सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं इं जितेन्द्र सिंह गुर्जर महासचिव चुने गए हैं।उपाध्यक्ष अनपरा ओबरा पिपरी क्षेत्र हेतु इं अदालत वर्मा निर्वाचित घोषित किये गये हैं। इनके साथ कुल 16 अन्य पदों पर विभिन्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए हैं।रविवार को लखनऊ में हुए मतगणना के पश्चात् मुख्य चुनाव अधिकारी ने इनके निर्वाचन की घोषणा की।

विदित हो कि विद्युत अभियन्ता संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी के 16 पदों में से अध्यक्ष समेत 9 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए हैं और 07 पदों हेतु विगत 21 सितम्बर को प्रदेश भर में 44 मतदान स्थलों पर मतदान सम्पन्न हुआ था। उपरोक्त मतदान में प्रदेश भर के सहायक अभियन्ता से लेकर मुख्य अभियन्ता स्तर के अभियन्ताओं ने प्रतिभाग किया था। लखनऊ मुख्यालय एवं अन्य जगहों से केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों के पर्यवेक्षण में पूरे प्रदेश में मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ था।
    मुख्य चुनाव अधिकारी मुख्य अभियंता इं सीपी यादव ने बताया कि 25 सितम्बर को  संपन्न मतगणना के उपरान्त निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। मतगणना के उपरान्त पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर राजीव सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रभात सिंह, उपाध्यक्ष(दक्षिणांचल) रमाकान्त वर्मा, उपाध्यक्ष(पश्चिमांचल) कपिल तेवतिया, उपाध्यक्ष(पूर्वांचल) जयशंकर राय, उपाध्यक्ष(अनपरा, ओबरा, पिपरी क्षेत्र) इं अदालत वर्मा, उपाध्यक्ष(मध्यांचल) रणवीर सिंह, महासचिव के पद पर जितेन्द्र सिंह गुर्जर, संयुक्त सचिव इं आलोक कुमार श्रीवास्तव, संगठन सचिव जगदीश पटेल, सहायक सचिव(पश्चिमांचल) कृष्ण कुमार सारस्वत, सहायक सचिव(पूर्वांचल) मनोज कुमार, सहायक सचिव(मध्यांचल) सुबोध झा, सहायक सचिव (दक्षिणांचल) राहुल बाबू, सहायक सचिव (अनपरा, ओबरा, पिपरी क्षेत्र) रविकान्त यादव, प्रचार सचिव अंकुर भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अजय द्विवेदी एवं ऑडिटर आशीष कुमार निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सोमवार दिनांक 26सितम्बर  को लखनऊ में सम्पन्न होगा।

इ.अदालत वर्मा की लोकप्रियता बरकरार

अनपरा ओबरा पिपरी क्षेत्र के उपाध्यक्ष पद हेतु अधिशासी अभियंता इं अदालत वर्मा ने अधीक्षण अभियंता इं एके राय को 612 मतों के अन्तर से तथा इसी क्षेत्र के सहायक सचिव पद हेतु सहायक अभियंता इं रविकांत यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी सहायक अभियंता इं अभिषेक बरनवाल को 321 मतों के अन्तर से विजय हासिल की l जीते हुए प्रत्याशियों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया l

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक