एनएमडीसी ने तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया

एनएमडीसी ने तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया

नई दिल्ली,15 फरवरी 2023-राष्ट्रीय खनन कंपनी एनएमडीसी ने वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही (क्यू-3) में 10.66 मिलियन टन का उत्पादन करके तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है। एनएमडीसी की बोर्ड बैठक 14 फरवरी, 2023 को हुई थी, जिसमें कंपनी ने इस वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में 11,816 करोड़ रुपये का कारोबार किये जाने की सूचना दी। नौ महीनों के मद्देनजर कंपनी ने कर-पूर्व लाभ 4351 करोड़ रुपये और नौ महीनों के लिये कर-उपरांत लाभ 3252 करोड़ रुपये अर्जित किये।

एनएमडीसी ने वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 10.66 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन और और 9.58 मिलियन टन की बिक्री की। शुरू की तीन तिमाहियों के लिये समग्र उत्पादन और बिक्री आंकड़े क्रमशः 26.69 मिलियन टन और 25.81 मिलियन टन दर्ज किये गये।

एनएमडीसी ने प्रति शेयर 3.75 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया।

कंपनी के कामकाज पर टिप्पणी करते हुये एनएमडीसी के अध्यक्ष-महानिदेशक श्री सुमित देब ने कहा कि लौह और इस्पात उद्योग भारत के अवसंरचना विकास का मेरु है तथा इस वर्ष के केंद्रीय बजट में पूंजीगत खर्च में जो वृद्धि की गई है, उससे इस्पात की घरेलू मांग में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा, “लौह अयस्क के भारी उत्पादन और कंपनी में दोबारा निवेश करने योग्य बढ़ती पूंजी के बल पर एनएमडीसी, मांग पूरी करने के लिये तत्पर है। मैं अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्यू-3 उत्पादन के लिये एनएमडीसी टीम को बधाई देता हूं।”

Related Posts

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में...
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़