एनएमडीसी ने तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया

एनएमडीसी ने तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया

नई दिल्ली,15 फरवरी 2023-राष्ट्रीय खनन कंपनी एनएमडीसी ने वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही (क्यू-3) में 10.66 मिलियन टन का उत्पादन करके तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है। एनएमडीसी की बोर्ड बैठक 14 फरवरी, 2023 को हुई थी, जिसमें कंपनी ने इस वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में 11,816 करोड़ रुपये का कारोबार किये जाने की सूचना दी। नौ महीनों के मद्देनजर कंपनी ने कर-पूर्व लाभ 4351 करोड़ रुपये और नौ महीनों के लिये कर-उपरांत लाभ 3252 करोड़ रुपये अर्जित किये।

एनएमडीसी ने वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 10.66 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन और और 9.58 मिलियन टन की बिक्री की। शुरू की तीन तिमाहियों के लिये समग्र उत्पादन और बिक्री आंकड़े क्रमशः 26.69 मिलियन टन और 25.81 मिलियन टन दर्ज किये गये।

एनएमडीसी ने प्रति शेयर 3.75 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया।

कंपनी के कामकाज पर टिप्पणी करते हुये एनएमडीसी के अध्यक्ष-महानिदेशक श्री सुमित देब ने कहा कि लौह और इस्पात उद्योग भारत के अवसंरचना विकास का मेरु है तथा इस वर्ष के केंद्रीय बजट में पूंजीगत खर्च में जो वृद्धि की गई है, उससे इस्पात की घरेलू मांग में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा, “लौह अयस्क के भारी उत्पादन और कंपनी में दोबारा निवेश करने योग्य बढ़ती पूंजी के बल पर एनएमडीसी, मांग पूरी करने के लिये तत्पर है। मैं अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्यू-3 उत्पादन के लिये एनएमडीसी टीम को बधाई देता हूं।”

Latest News

भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नई दिल्ली- पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत के नवदीप ने इतिहास रचते हुए पुरुष भाला फेंक F41 स्पर्धा में स्वर्ण...
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कोयला मंत्रालय ने 3 वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए
मछली उत्पादन में भारत ने लगाई जोरदार उछाल
धर्मबीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता स्वर्ण पदक
सचिन खिलाड़ी ने शॉट पुट में रचा इतिहास
वैज्ञानिकों ने शास्त्रीय और क्वांटम गुरुत्व को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया