अब डिब्बों और इंजनों में सीसीटीवी से लैस होगी रेलवे

सुरक्षा में मिलेगा 360-डिग्री कवरेज

74,000 डिब्बों और 15,000 लोकोमोटिव में लगेंगे हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे

यात्रियों की सुरक्षा को नई मजबूती देने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब हर यात्री डिब्बे में 4 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे और प्रत्येक इंजन (लोकोमोटिव) में 6 कैमरे लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर 74,000 डिब्बों और 15,000 इंजनों को हाई-क्वालिटी निगरानी से लैस किया जाएगा।

सुरक्षा को मिलेगी नई दिशा

रेलवे द्वारा किए गए प्रायोगिक परीक्षणों के सकारात्मक नतीजों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से यात्रा के दौरान होने वाले अपराधों, जेबतराशी, चोरी और महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी लाने की उम्मीद है।

ऐसे लगेंगे कैमरे
  • प्रत्येक डिब्बे में 4 डोम कैमरे — दोनों दरवाजों के पास

  • प्रत्येक इंजन में 6 कैमरे — आगे, पीछे और दोनों तरफ

  • लोको के दोनों कैब में 1-1 कैमरा

  • साथ ही, प्रत्येक डेस्क पर 2 माइक्रोफोन

तेज़ रफ्तार और कम रोशनी में भी बेहतरीन निगरानी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ कि सभी कैमरे STQC प्रमाणित और AI-सक्षम होंगे। यह कैमरे 100 किमी/घंटा से अधिक गति और कम रोशनी में भी उच्च गुणवत्ता का वीडियो फुटेज देंगे।

AI और डेटा एनालिटिक्स का होगा उपयोग

रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि IndiaAI मिशन के अंतर्गत कैमरा डेटा का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से विश्लेषण किया जाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों को पहले ही पकड़ा जा सके।

निजता भी रहेगी सुरक्षित

कैमरे सिर्फ सामान्य आवागमन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों की गोपनीयता बनी रहे। उनका उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा है, न कि व्यक्तिगत निगरानी।(PIB)

Latest News

अब डिब्बों और इंजनों में सीसीटीवी से लैस होगी रेलवे अब डिब्बों और इंजनों में सीसीटीवी से लैस होगी रेलवे
यात्रियों की सुरक्षा को नई मजबूती देने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब हर यात्री डिब्बे...
बाणसागर छोड़ेगा एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी,खुलेंगे पुनः 8 गेट
पंप स्टोरेज तकनीक से सौर-पवन ऊर्जा को मिलेगा स्थायित्व
IREDA का शानदार प्रदर्शन: मुनाफा 49% बढ़ा, लोन बुक ₹79,941 करोड़ के पार
सोन नदी उफान पर! बिहार में खतरे का अलर्ट
संघर्ष समिति ने स्मार्ट मीटर लगाने को बताया वैधानिक उल्लंघन
मध्यप्रदेश से चला पानी का सैलाब, यूपी-बिहार के कई जिले अलर्ट पर!
जनसुनवाई में संघर्ष समिति ने विद्युत नियामक आयोग से प्रस्ताव निरस्त करने की उठाई मांग
40 लाख साल पुराने पत्तों ने बताया कश्मीर की खोई जलवायु की कहानी
गुजरात का सरकारी DISCOM मॉडल बना मिसाल