दमन में निफ्ट का 18वां परिसर शुरू

दमन में निफ्ट का 18वां परिसर शुरू

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के एक नए परिसर ने दमन में काम करना शुरू किया है। यह परिसर देश भर में चल रहे निफ्ट नेटवर्क में 18वां परिसर बन गया है। निफ्ट दमन ने बी.डेस-टेक्सटाइल डिजाइन और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के छात्रों के लिए पिछले सोमवार (22 अगस्त 2022) को अपना पहला ओरिएंटेशन बैच आयोजित किया। इस परिसर की स्थापना का सपना केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल और केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल पटेल के नेतृत्व में दादरा एवं नगर हवेली और दमन-दीव के प्रशासन के सहयोग से साकार हुआ।

इस अवसर पर बोलते हुए निफ्ट के महानिदेशक शांतमनु ने इस बात पर जोर दिया कि  छात्रों को शैक्षणिक जीवन में प्रगति करने के साथ-साथ अपनी जड़ों से जुड़ने और नए सार्थक संबंध बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शांतमनु ने दमन में निफ्ट का परिसर स्थापित करने के कार्य में समर्थन और मार्गदर्शन देने के लिए केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल, दमन-दीव प्रशासक प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय वस्त्र सचिव यूपी सिंह का धन्यवाद किया। शांतमनु ने फैशन शिक्षा के क्षेत्र में निफ्ट द्वारा की गई अभूतपूर्व प्रगति के बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने छात्रों और उनके परिवारों को भी इस बात के लिए बधाई दी कि वे निफ्ट समुदाय का हिस्सा बने।

इस कार्यक्रम में केन्द्र शासित प्रदेश के माननीय प्रशासक के सलाहकार विकास आनंद और दमन की जिला कलेक्टर तपस्या राघव के अतिरिक्त निफ्ट मुंबई के निदेशक प्रो डॉ. पवन गोदियावाला और निफ्ट दमन के निदेशक (प्रभारी), प्रो. डॉ. जोमीचन एस पट्टाथिल भी उपस्थित थे।

निफ्ट दमन के प्रथम अकादमिक सत्र की सफल शुरुआत के इस कार्यक्रम में केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन के अधिकारी और दमन के उद्योग प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

यह परिसर नानी दमन के वरकुंड के मोटा फलिया स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थित है। निफ्ट-दमन की स्थापना अद्वितीय और विशिष्ट दक्षताओं वाले फैशन उद्योग के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों को गढ़ने के लिए की गई है जो देश की भावी प्रगति में योगदान देंगे। निफ्ट पाठ्यक्रम को उभरते क्षेत्रों में अकादमिक उत्कृष्टता, नेतृत्व कौशल, सामाजिक जिम्मेदारी और उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ एक समावेशी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। संस्थान दमन में मौजूद नई प्रतिभाओं का विकास कर और  औद्योगिक केंद्र को इन प्रतिभाओं का लाभ दिलाकर स्थानीय उद्योग की प्रशिक्षित जनशक्ति की आवश्यकता को पूरा करते हुए विविध वैश्विक समुदायों के साथ परस्पर चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद कर सकेगा। यह परिसर उद्योग और शिक्षाविदों के लिए सहयोगात्मक अनुसंधान एवं विकास का मंच भी प्रदान करेगा जो नवाचार को बढ़ावा देगा।

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में...
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़