मानसून के सक्रिय होते ही यूपी में बिजली की मांग ने लगाए गोते

मानसून के सक्रिय होते ही यूपी में बिजली की मांग ने लगाए गोते

नई दिल्ली,16 सितंबर 2022-उत्तर प्रदेश में मानसून की तगड़ी सक्रियता के कारण बिजली की मांग में भारी कमी दर्ज की गयी है। पिछले कुछ दिनों के दौरान बिजली की मांग में 7000 मेगावाट से ज्यादा की कमी दर्ज की गयी है। पिछले 40 घंटे के दौरान ही मांग में 100 मिलियन यूनिट की कमी हो चुकी है। मांग में भारी कमी के कारण प्रदेश के ऊर्जा विभाग को काफी राहत मिली है। 

मांग में कमी को देखते हुए कई इकाइयों से उत्पादन कम कराया जा रहा है। अभी बीते 9 सितंबर को ही पीक आवर के दौरान अधिकतम प्रतिबंधित मांग रिकार्ड 26761 मेगावाट तक पहुँच गयी थी।उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह अभी तक की सबसे ज्यादा मांग रही। वहीं सप्ताह भर के अंदर ही मानसून की सक्रियता के कारण बिजली की मांग गोते लगा रही है। 

16 सितंबर को रात आठ बजे के करीब अधिकतम मांग 17933 मेगावाट दर्ज की गयी। हालात यह है कि पिछले सप्ताह तक जहाँ 14000 मेगावाट से ज्यादा बिजली केंद्रीय पूल से आयात करनी पड़ रही थी वहीँ गुरुवार रात को यह 8500 मेगावाट तक लुढ़क गयी थी।  

मांग में कमी के कारण लगभग सभी क्षेत्रों में शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति करने में मदद मिल रही है। गुरुवार को ही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन 18.13 घंटे बिजली आपूर्ति की गयी। यही नहीं तहसील और बुंदेलखंड क्षेत्र में भी शेड्यूल के आधार पर आपूर्ति की गयी।    

Related Posts

Latest News

हाइड्रो पंप स्टोरेज परियोजनाओं को मिली नई रफ्तार हाइड्रो पंप स्टोरेज परियोजनाओं को मिली नई रफ्तार
भारत सरकार ने ऊर्जा भंडारण क्षमता को सुदृढ़ करने और हरित ऊर्जा लक्ष्यों को गति देने के लिए हाइड्रो पंप...
सिंगरौली में कोयला अपशिष्ट से मिला दुर्लभ मृदा तत्वों का खजाना
रिहन्द और ओबरा डैम के फाटक खुले
अधिकतम जलस्तर को पार कर गया रिहन्द बांध
प्रदेश की बिजली व्यवस्था को ट्रिपिंग मुक्त बनाने के लिए सख्त निर्देश
रिहन्द और बाणसागर बांध पर मंडराया खतरा, कभी भी खुल सकते हैं फाटक!
देश का सबसे बड़ा बिजली घर: एनटीपीसी विंध्याचल
आरडीएसएस के तहत देशभर में 20 करोड़ से अधिक स्मार्ट मीटर स्वीकृत
भारत के स्वच्छ ऊर्जा मिशन को मिली रफ्तार
घाटे का राष्ट्रीयकरण, मुनाफे का निजीकरण-संघर्ष समिति