एनटीपीसी विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित

 एनटीपीसी विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित

नई दिल्ली,29 सितंबर 2022-भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को आज नई दिल्ली में डन एंड ब्रैडस्ट्रीट द्वारा आयोजित पीएसयू और सरकारी शिखर सम्मेलन में विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है।

लगातार मिल रहे सम्मान 

इससे पहले एनटीपीसी लिमिटेड को बीते 20 अगस्त को सिंगापुर में आयोजित ‘एशिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड्स 2022’’ के 13वें संस्करण में ‘एशियाज़ बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड 2022’ से सम्मानित किया गया था। 

2020 में एनटीपीसी लिमिटेड को वर्ल्ड्स बेस्ट एम्प्लॉयर की फोर्ब्स लिस्ट के तहत भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पहले स्थान का दर्जा मिला था। मार्च 2021 में इसे ‘रोल मॉडल’ कैटेगरी में प्रतिष्ठित सीआईआई नेशनल एचआर एक्सीलेन्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एनटीपीसी को एसएचआरएम इंडिया पीएसई कॉन्क्लेव 2021 में साल 2021 के लिए प्रतिष्ठित एसएचआरएम स्पेशनल रिकॉग्निशन फॉर लर्निंग एण्ड डेवलपमेन्ट से भी सम्मानित किया गया। 

मार्च 2022 में वर्ल्ड एचआरडी कॉन्ग्रेस के 30वें सत्र के दौरान एनटीपीसी को ‘ड्रीम एम्प्लॉयर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। एनटीपीसी द्वारा भावी कार्यबल के निर्माण के प्रयासों को भी सराहना मिली, जब द एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेन्ट (एटीडी), यूएसए द्वारा इसे 2022 एटीडी बेस्ट अवॉर्ड का विजेता चुना गया था। ये सभी पुरस्कार और सम्मान इस बात की पुष्टि करते हैं कि एनटीपीसी की प्रथाएं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के समकक्ष हैं। 

download

एचआर प्रथाओं और नीतियों में सुधार लाने तथा कंपनी में कर्मचारियों की सक्रियता को बेहतर बनाने के प्रयास में एनटीपीसी अपनी नीतियों का निरंतर मूल्यांकन करती है और इन्हें सशक्त बनाती है। 

ये पुरस्कार वर्ल्ड एचआरडी कॉन्ग्रेस और एम्प्लॉयर ब्रांडिंग इन्स्टीट्यूट द्वारा दिए जाते हैं। ‘एशिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड्स 2022’ को सीएचआरओ एशिया द्वारा एंडोर्स किया जाता है और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एचआर प्रोफेशनल्स के माध्यम से इसे सर्टिफाय किया जाता है। 

‘एशिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्राण्ड अवॉर्ड्स 2022’ एशिया की उन शीर्ष पायदान की कंपनियों को दिए जाते हैं जिन्होंने उत्कृष्ट प्रथाओं का प्रदर्शन किया हो। कुछ मानक जिनके आधार पर कंपनियों का मूल्यांकन किया जाता है, उनमें शामिल हैं- एचआर रणनीतियों के अनुरूप दृष्टिकोण, एचआर रणनीति और कारोबार के बीच तालमेल तथा कंपनी को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए दक्षता का विकास।

Latest News

कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय
एक व्यक्ति कई YouTube चैनल चला सकता है और उनसे कमाई कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम और...
दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन स्थल है लास वेगास का MSG Sphere
कोयला उत्पादन में 5.85% की वृद्धि
108 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण से ही बचेगा पत्थर खनन व्यवसाय
करोड़पतियों के संगठन की बागडोर अब अजय सिंह के हाथ में
वर्ष 2022 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को
मराठवाड़ा क्षेत्र में आर्थिक प्रगति को गति देगा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र
अनचाहे संदेशों के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऐसे ठगते हैं साइबर अपराधी
सूर्य के क्रोमोस्फीयर के असमान घूर्णन को मापने की मिली उपलब्धि
क्या इस बार भारत पैसा कमाने आ रहा है coldplay रॉक बैंड