राहुल का चयन अंतरराष्ट्रीय बायोलॉजी ओलंपियाड के लिए
ओबरा,सोनभद्र- स्थानीय स्वामी सत्यानन्द सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र राहुल गुप्ता का चयन अंतरराष्ट्रीय बायोलॉजी ओलंपियाड-2023 के लिए चयनित होने वाले भारतीय टीम के संभावितों में हुआ है। ओबरा निवासी जितेन्द्र कुमार गुप्ता के पुत्र राहुल पिछले दिनों होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा आयोजित भारतीय राष्ट्रीय बायोलॉजी ओलंपियाड परीक्षा -2023 में सम्मिलित हुए थे।
राहुल ने प्रदर्शन के आधार पर देश के शीर्ष 36 छात्रों की सूची मे अपना नाम दर्ज कराया है।कक्षा 11( बायोलॉजी) के छात्र राहुल को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम चयन की प्रक्रिया के अगले चरण में आमंत्रित किया गया है।चयनित टीम ही अंतरराष्ट्रीय बायोलॉजी ओलंपियाड-2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।प्रधानाचार्य शंकर जी सिंह एवं उप प्रधानाचार्य संध्या गिरी सहित विद्यालय परिवार ने राहुल गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की है।