आरआईएनएल की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा,अंशिका होटियाल ने प्राप्त किया एआईएमए-11वीं प्रगति राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता-2023 में प्रथम पुरस्कार
By TPT डेस्क
On
नई दिल्ली,23 मार्च 2023- विशाखापट्टनम् स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की वरिष्ठ प्रबंधकों शिल्पी शर्मा, एसएम (क्यूए एवं टीडी) और अंशिका होटियाल, एसएम (क्यूए एवं टीडी) ने एक राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता, एआईएमए-11वीं प्रगति प्रतियोगिता-2023 में प्रतिष्ठित प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
केवल महिलाओं के लिए आयोजित यह अति लोकप्रिय राष्ट्रीय प्रतियोगिता कामकाजी महिलाओं की प्रतिभा और ज्ञान को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करती है।
23-03-2023 को एक स्क्रीनिंग प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न संगठनों की लगभग 40 टीमों ने भाग लिया। आरआईएनएल की दो टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता व्यवसाय, इतिहास, विज्ञान, खेल और सम-सामयिक मामलों के सभी क्षेत्रों में अतीत और वर्तमान का एक मिश्रण थी।
Latest News
30 Jun 2025 23:44:01
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...