बिजली कटौती को लेकर बीमार बेटी के साथ व्यापारी के धरने ने तूल पकड़ा
ओबरा,सोनभद्र-मोहर्रम के दिन अघोषित बिजली कटौती के विरोध में व्यापारी के अपने बीमार बेटी के साथ सुभाष तिराहे धरना देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।सूत्रों की माने तो प्रदेश सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है, जिसके बाद एलआईयू ने धरने के दौरान मौजूद व्यापारी एवं अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपने की बात कही। बताते चलें कि बीते शनिवार ओबरा नगर के विभिन्न हिस्सों में दोपहर 2:30 से रात्रि 8:00 बजे तक बिजली कटौती की गई थी। जिससे प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों में काफी आक्रोश पैदा हो गया था। उसके तत्काल बाद आक्रोशित व्यवसाई शनिवार देर रात लगभग 12:00 बजे ओबरा सुभाष तिराहे पर धरने पर बैठ गए। इसी दौरान एक व्यापारी अपनी 7 वर्षीय बीमार बेटी को भी लेकर धरने पर बैठ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मान मनोबल की लेकिन आक्रोशित व्यापारी नहीं माने। इसके बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी के लिखित आश्वासन बाद धरना समाप्त हुआ।