बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये, सोन में छोड़ा गया 35 हजार क्यूसेक पानी

यूपी और बिहार में अलर्ट

बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये, सोन में छोड़ा गया 35 हजार क्यूसेक पानी

नई दिल्ली-मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोन नदी पर मौजूद बाणसागर जलाशय के तीन फाटक सोमवार दोपहर खोल दिए गए हैं। पिछले कई दिनों से बाणसागर जलाशय के पूर्ण रूप से भरने की संभावना बन रही थी।इसको लेकर मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार में चेतावनी जारी कर दी गयी थी।  सोमवार सुबह 8.00 बजे बाणसागर का जलस्तर पूर्ण जलाशय स्तर(एफआरएल) 341.64 मीटर के सापेक्ष 341.00 मीटर पहुँच गया था।जिसको देखते हुए सोमवार 12 बजे बांध के तीन फाटक खोल दिए गये। इससे पहले अंतिम बार सितम्बर 2022 में फाटक खोले गये थे। 

अधिकारी बोले 

बाणसागर बाँध के अधीक्षण अभियंता आरपीएस कुंवर ने द पावर टाइम को बताया कि बांध में पानी की आमद को देखते हुए सोमवार दिन में 12 बजे बांध के तीन फाटक खोलकर लगभग 1000 क्यूमेक्स पानी सोन नदी में छोड़ा जा रहा है। बताया कि बांध में इस समय 2000 क्यूमेक्स के करीब पानी आ रहा है। अभी फाटक संख्या 8,9 और 10 को खोला गया है। कहा कि पानी की आवक को देखते हुए फाटकों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।  

शनिवार की तरह रविवार को भी पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया,अनूपपुर,डिंडोरी,जबलपुर,कटनी एवं मंडला आदि जिलों में बारिश जारी थी जिसके कारण बाणसागर में पानी की आवक बनी हुई है । रविवार सुबह आठ बजे तक बाणसागर में सोन और महानदी सहित अन्य स्रोतों से 177930 क्यूसेक पानी आ रहा था। दिन में 12 बजे तक इसमें कमी आई लेकिन शाम चार बजे तक 90 हजार क्यूसेक पानी की आवक को देखते हुए सोमवार को फाटक खोलने का निर्णय लिया गया। रविवार शाम को बांध का जलस्तर 340.79 मीटर पहुँच गया था जो सोमवार सुबह 341 मीटर तक पहुँच गया।     

तटवर्ती क्षेत्रों में सतर्कता

बाणसागर के फाटक खुलने से मध्य प्रदेश के रीवा,सीधी एवं सिंगरौली के साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र,बिहार के रोहतास सहित कई जनपदों में सतर्कता की स्थिति  पैदा हो गयी है। बाणसागर द्वारा छोड़ा जा रहा पानी मंगलवार को सोनभद्र सहित बुधवार के बाद बिहार के हिस्सों में पहुँच जाएगा।    

 

 
 
 

Latest News

उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश
विद्युत मंत्रालय ने राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2024 जारी किया है। इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को ‘दावेदार’ (Contender)...
अडानी समूह को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन किया
ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की संविधानेतर गतिविधियों पर संघर्ष समिति का सवाल
अडानी से टाटा तक: भारत की बड़ी निजी बिजली कंपनियाँ चीन पर निर्भर
सौर ऊर्जा से हाइड्रो तक भारत की बिजली व्यवस्था चीन के भरोसे
भारत 2030 तक 6G लॉन्च करने की तैयारी में, वैश्विक स्तर पर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
समुद्र के नीचे सोना-चांदी, तांबा-निकल का भंडार! संसद में खुलासा
5 मिनट में ऑटो नहीं मिला? रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना!
तटीय राज्यों में ₹3,088 करोड़ के चक्रवात-रोधी बिजली कार्य