बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये, सोन में छोड़ा गया 35 हजार क्यूसेक पानी

यूपी और बिहार में अलर्ट

बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये, सोन में छोड़ा गया 35 हजार क्यूसेक पानी

नई दिल्ली-मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोन नदी पर मौजूद बाणसागर जलाशय के तीन फाटक सोमवार दोपहर खोल दिए गए हैं। पिछले कई दिनों से बाणसागर जलाशय के पूर्ण रूप से भरने की संभावना बन रही थी।इसको लेकर मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार में चेतावनी जारी कर दी गयी थी।  सोमवार सुबह 8.00 बजे बाणसागर का जलस्तर पूर्ण जलाशय स्तर(एफआरएल) 341.64 मीटर के सापेक्ष 341.00 मीटर पहुँच गया था।जिसको देखते हुए सोमवार 12 बजे बांध के तीन फाटक खोल दिए गये। इससे पहले अंतिम बार सितम्बर 2022 में फाटक खोले गये थे। 

अधिकारी बोले 

बाणसागर बाँध के अधीक्षण अभियंता आरपीएस कुंवर ने द पावर टाइम को बताया कि बांध में पानी की आमद को देखते हुए सोमवार दिन में 12 बजे बांध के तीन फाटक खोलकर लगभग 1000 क्यूमेक्स पानी सोन नदी में छोड़ा जा रहा है। बताया कि बांध में इस समय 2000 क्यूमेक्स के करीब पानी आ रहा है। अभी फाटक संख्या 8,9 और 10 को खोला गया है। कहा कि पानी की आवक को देखते हुए फाटकों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।  

शनिवार की तरह रविवार को भी पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया,अनूपपुर,डिंडोरी,जबलपुर,कटनी एवं मंडला आदि जिलों में बारिश जारी थी जिसके कारण बाणसागर में पानी की आवक बनी हुई है । रविवार सुबह आठ बजे तक बाणसागर में सोन और महानदी सहित अन्य स्रोतों से 177930 क्यूसेक पानी आ रहा था। दिन में 12 बजे तक इसमें कमी आई लेकिन शाम चार बजे तक 90 हजार क्यूसेक पानी की आवक को देखते हुए सोमवार को फाटक खोलने का निर्णय लिया गया। रविवार शाम को बांध का जलस्तर 340.79 मीटर पहुँच गया था जो सोमवार सुबह 341 मीटर तक पहुँच गया।     

तटवर्ती क्षेत्रों में सतर्कता

बाणसागर के फाटक खुलने से मध्य प्रदेश के रीवा,सीधी एवं सिंगरौली के साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र,बिहार के रोहतास सहित कई जनपदों में सतर्कता की स्थिति  पैदा हो गयी है। बाणसागर द्वारा छोड़ा जा रहा पानी मंगलवार को सोनभद्र सहित बुधवार के बाद बिहार के हिस्सों में पहुँच जाएगा।    

 

 
 
 

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान