कोल इंडिया लिमिटेड को लंदन में ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से सम्मानित

कोल इंडिया ने थैलेसीमिया उपचार में CSR योजना के लिए ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड जीता

कोल इंडिया लिमिटेड ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड 2024 प्राप्त करते हुए

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2024: कोयला मंत्रालय के अधीन कार्यरत कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड और ग्रीन वर्ल्ड एम्बेसडर की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सीआईएल को उसकी थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के माध्यम से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला, जिसके तहत 600 से अधिक थैलेसीमिया रोगियों को स्टेम सेल प्रत्यारोपण (बोन मैरो ट्रांसप्लांट) द्वारा स्थायी उपचार प्रदान किया गया है।

सीआईएल ने 2017 में देशभर में थैलेसीमिया के उपचार के लिए सीएसआर परियोजना की शुरुआत की थी। इसके तहत, कंपनी ने 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए देशभर के 17 प्रमुख अस्पतालों के साथ साझेदारी की। यह योजना अब तक 600 से अधिक बच्चों के जीवन को नया मोड़ दे चुकी है।

कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक/आईआर), श्री विनय रंजन ने 18 नवंबर 2024 को लंदन के केंसिंग्टन पैलेस में आयोजित ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। श्री रंजन ने इस अवसर पर कहा कि यह पुरस्कार पर्यावरण की रक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को उजागर करता है।

image002BW24

सीआईएल अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत देश में सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनियों में से एक है। इसके अलावा, कोल इंडिया भारत के कुल कोयले का 80 प्रतिशत उत्पादन करती है और देश में कोयला-आधारित बिजली उत्पादन में 70 प्रतिशत का योगदान देती है।

सीआईएल ने खनन क्षेत्रों में हरित क्षेत्र के विस्तार, इको-पार्कों और पर्यटन स्थलों के निर्माण तथा लाखों ग्रामीणों को घरेलू और कृषि उपयोग के लिए खदानों का पानी उपलब्ध कराने के कई पर्यावरणीय उपाय अपनाए हैं।

यह पुरस्कार कोल इंडिया के पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह सीआईएल के साथ-साथ कोयला मंत्रालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Latest News

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना 10 लाख से अधिक इंस्टालेशन की ओर पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना 10 लाख से अधिक इंस्टालेशन की ओर
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर योजना भारत के सौर ऊर्जा परिदृश्य...
2031-32 तक चरम मांग और ऊर्जा आवश्यकता लगभग 366 गीगावॉट और 2474 बीयू होगी
निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की सुगबुगाहट
जल विद्युत क्षमता के दोहन से भारत की ऊर्जा जरूरतों को लगेगा पंख
निजीकरण की आड़ में छुपा है एक निजी कंपनी का बड़ा खेल ?
उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण के विरोध में 06 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन
यूपी सरकार ने बिजलीकर्मियों की संभावित हड़ताल से निपटने की रणनीति बनाई
कौड़ियों के मोल बिजली विभाग की अरबों-खरबों की परिसम्पत्तियाँ बेचने की चल रही साजिश
हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट पारेषण से कम होगा लाइन लॉस
2029-30 तक 1.5 बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य