कोल इंडिया लिमिटेड को लंदन में ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से सम्मानित

कोल इंडिया ने थैलेसीमिया उपचार में CSR योजना के लिए ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड जीता

कोल इंडिया लिमिटेड ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड 2024 प्राप्त करते हुए

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2024: कोयला मंत्रालय के अधीन कार्यरत कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड और ग्रीन वर्ल्ड एम्बेसडर की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सीआईएल को उसकी थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के माध्यम से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला, जिसके तहत 600 से अधिक थैलेसीमिया रोगियों को स्टेम सेल प्रत्यारोपण (बोन मैरो ट्रांसप्लांट) द्वारा स्थायी उपचार प्रदान किया गया है।

सीआईएल ने 2017 में देशभर में थैलेसीमिया के उपचार के लिए सीएसआर परियोजना की शुरुआत की थी। इसके तहत, कंपनी ने 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए देशभर के 17 प्रमुख अस्पतालों के साथ साझेदारी की। यह योजना अब तक 600 से अधिक बच्चों के जीवन को नया मोड़ दे चुकी है।

कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक/आईआर), श्री विनय रंजन ने 18 नवंबर 2024 को लंदन के केंसिंग्टन पैलेस में आयोजित ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। श्री रंजन ने इस अवसर पर कहा कि यह पुरस्कार पर्यावरण की रक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को उजागर करता है।

image002BW24

सीआईएल अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत देश में सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनियों में से एक है। इसके अलावा, कोल इंडिया भारत के कुल कोयले का 80 प्रतिशत उत्पादन करती है और देश में कोयला-आधारित बिजली उत्पादन में 70 प्रतिशत का योगदान देती है।

सीआईएल ने खनन क्षेत्रों में हरित क्षेत्र के विस्तार, इको-पार्कों और पर्यटन स्थलों के निर्माण तथा लाखों ग्रामीणों को घरेलू और कृषि उपयोग के लिए खदानों का पानी उपलब्ध कराने के कई पर्यावरणीय उपाय अपनाए हैं।

यह पुरस्कार कोल इंडिया के पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह सीआईएल के साथ-साथ कोयला मंत्रालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Latest News

उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश
विद्युत मंत्रालय ने राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2024 जारी किया है। इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को ‘दावेदार’ (Contender)...
अडानी समूह को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन किया
ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की संविधानेतर गतिविधियों पर संघर्ष समिति का सवाल
अडानी से टाटा तक: भारत की बड़ी निजी बिजली कंपनियाँ चीन पर निर्भर
सौर ऊर्जा से हाइड्रो तक भारत की बिजली व्यवस्था चीन के भरोसे
भारत 2030 तक 6G लॉन्च करने की तैयारी में, वैश्विक स्तर पर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
समुद्र के नीचे सोना-चांदी, तांबा-निकल का भंडार! संसद में खुलासा
5 मिनट में ऑटो नहीं मिला? रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना!
तटीय राज्यों में ₹3,088 करोड़ के चक्रवात-रोधी बिजली कार्य