भारत में FY26 तक 28.4 GW सोलर क्षमता जुड़ने की उम्मीद, अब तक 85.6 GW कमीशन: रिपोर्ट

 भारत में FY26 तक 28.4 GW सोलर क्षमता जुड़ने की उम्मीद, अब तक 85.6 GW कमीशन: रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारत की अक्षय ऊर्जा यात्रा तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में देश में 28.4 गीगावॉट (GW) सौर ऊर्जा क्षमता जोड़े जाने की संभावना है। यह वृद्धि भारत को 2030 तक 500 GW गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता के लक्ष्य के और करीब पहुंचाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश में कुल 85.6 GW सोलर क्षमता कमीशन हो चुकी है। यह आंकड़ा भारत को दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा बाजारों में शामिल करता है। FY25 में भी सौर ऊर्जा की बड़ी परियोजनाओं पर काम तेज़ी से जारी रहने की उम्मीद जताई गई है।

ये कहती है रिपोर्ट

85.6 GW सोलर क्षमता अब तक कमीशन।

FY26 में 28.4 GW नई क्षमता जुड़ेगी।

2030 तक 500 GW गैर-जीवाश्म क्षमता का लक्ष्य।

सौर ऊर्जा उत्पादन में घरेलू विनिर्माण और नीति समर्थन अहम भूमिका निभा रहे हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की नीतियों के चलते सोलर पैनल और मॉड्यूल के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है। इससे आयात निर्भरता कम होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

विशेषज्ञों की राय

ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बढ़ती क्षमता से भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी और कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, ग्रीन एनर्जी के लिए निवेश आकर्षित होगा और सौर ऊर्जा की लागत में और कमी आने की संभावना है।

सौर ऊर्जा में यह विस्तार भारत के जलवायु लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Latest News

उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश
विद्युत मंत्रालय ने राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2024 जारी किया है। इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को ‘दावेदार’ (Contender)...
अडानी समूह को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन किया
ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की संविधानेतर गतिविधियों पर संघर्ष समिति का सवाल
अडानी से टाटा तक: भारत की बड़ी निजी बिजली कंपनियाँ चीन पर निर्भर
सौर ऊर्जा से हाइड्रो तक भारत की बिजली व्यवस्था चीन के भरोसे
भारत 2030 तक 6G लॉन्च करने की तैयारी में, वैश्विक स्तर पर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
समुद्र के नीचे सोना-चांदी, तांबा-निकल का भंडार! संसद में खुलासा
5 मिनट में ऑटो नहीं मिला? रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना!
तटीय राज्यों में ₹3,088 करोड़ के चक्रवात-रोधी बिजली कार्य