एनटीपीसी ने नेशनल फिनाले पावर क्विज 2024 और मेधा प्रतियोगिता 2024 आयोजित की

एनटीपीसी ने नेशनल फिनाले पावर क्विज 2024 और मेधा प्रतियोगिता 2024 आयोजित की

नई दिल्ली-एनटीपीसी ने बड़े गर्व के साथ पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (पीएमआई), नोएडा में नेशनल फिनाले पावर क्विज 2024 और मेधा प्रतियोगिता 2024 की मेजबानी की, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच सीखने, ज्ञान साझा करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की समृद्ध यात्रा का जश्न मनाया गया।

इन स्पर्धाओं में कुल 1,820 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 570 टीमों ने पावर क्विज 2024 में और 1,250 टीमों ने मेधा प्रतियोगिता 2024 में हिस्सा लिया।47 दिनों तक चली इस पावर क्विज का उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में विकास के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ कर्मचारियों के बीच सीखने और ज्ञान साझा करने का माहौल तैयार करना है।

एनटीपीसी पावर क्विज़ 2024 के उद्घाटन संस्करण के विजेता एनटीपीसी तेलंगाना से प्राग सूद और एनटीपीसी रामागुंडम से हरमीत बग्गा हैं।मेधा प्रतियोगिता 2024, चार अलग-अलग श्रेणियों में क्विज़ शामिल किया गया: जूनियर (कक्षा IV से VI), मिडल (कक्षा VII से IX), सीनियर (कक्षा X से XII), और कर्मचारी (पति-पत्नी सहित)। परियोजना और क्षेत्रीय स्तरों पर प्रारंभिक दौर के माध्यम से टीमों का चयन किया गया था।

मेधा प्रतियोगिता 2024 के फाइनल राउंड के विजेता पीयूवीएनएल से नील गोस्वामी और अव्यान गर्ग, ईआर 1 (जूनियर), विंध्याचल से ऋषभ राज और ईशान स्नेही, एनआर (मिडल), विंध्याचल से तन्मय वर्मा और शौर्य दीप, एनआर (सीनियर) और उत्तर कर्णपुरा, ईआर 1 (कर्मचारी) श्रेणी से अरिंदम धर और सत्य रंजन महापात्र हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TQYQ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003XNKJ.jpg  

ग्रैंड फिनाले कार्यक्रमों में कार्यकारी निदेशक (एचआर), सी. कुमार, जीएम (एचआर-ऑपरेशन), वी. जयनारायणन और जीएम (पीएमआई), एस.के. मजूमदार उपस्थित थे। दोनों क्विज  का संचालन मेसर्स ग्रेसेल्स के प्रतिष्ठित क्विजमास्टर गौतम बोस ने किया।

Latest News

कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पहल कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पहल
नई दिल्ली-भारत के विशाल कोयला भंडार, जिनका अनुमान 378 बिलियन टन है तथा जिनमें से लगभग 199 बिलियन टन को...
कर्नाटक के मांड्या और यादगिरि जिलों में लिथियम संसाधनों की खोज
भारत की स्थापित परमाणु उर्जा क्षमता 2031-32 तक तीन गुनी हो जायेगी: केन्द्रीय मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह
निवेशकों के सभी वर्गों के लिए ‘एंजेल टैक्स’ को समाप्त किया गया
रक्षा मंत्रालय को 6.22 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए
वेतनभोगी कर्मचारियों को 17,500 रुपये तक की बचत होगी
विद्युत भंडारण के लिए पम्‍प्‍ड स्‍टोरेज परियोजनाओं को बढ़ावा देने की एक नीति लाई जाएगी
ट्रांसमिशन और राज्यों की वितरण कंपनियों के लिए बजट में कुछ भी नहीं-एआईपीईएफ
केन्‍द्रीय बजट 2024-25 की प्रमुख बातें
भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया