आठ वर्षों बाद रिहन्द बांध के फाटक खुले
ओबरा डैम के भी खुले तीन फाटक
नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मौजूद रिहन्द बांध के फाटक आठ वर्ष बाद पुनः खोल दिए गये हैं। पानी की लगातार आवक को देखते हुए दो घंटे के अन्तराल पर बांध के तीन फाटक खोले गये हैं। फाटक खुलने को देखते हुए बिहार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिहन्द के फाटक खुलने के कारण उसके डाउन स्ट्रीम प्रोजेक्ट ओबरा डैम के भी तीन फाटक खोल दिए गये हैं। ओबरा डैम के कई और फाटक खोलने की संभावना को देखते हुए ओबरा बांध खंड तैयारी में जुट गया है।फिलहाल रिहन्द बांध के तीन फाटक से कुल 13020 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है।
इसके अलावा जल विधुत उत्पादन से भी लगभग 18000 क्यूसेक पानी नदी में पहुँच रहा है। लगभग 31000 क्यूसेक पानी की आवक को देखते हुए ओबरा डैम के भी तीन फाटक खोल दिए गए हैं। ओबरा डैम से भी फाटक और जल विद्युत उत्पादन के माध्यम से लगभग 31000 क्यूसेक पानी रेणु नदी में छोड़ा जा रहा है।रेणु नदी का पानी चोपन में सोन नदी में मिल जाता है।जिसको देखते हुए तटवर्ती क्षेत्रों में सतर्कता की स्थिति बन गयी है।
रिहन्द में पानी की आवक जारी
छतीसगढ़ के बलरामपुर,जशपुर,सरगुजा और सूरजपुर एवं मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हो रही बारिश के कारण लगातार रिहन्द बांध में पानी की आवक जारी है। बुधवार सुबह 8.00 बजे तक रिहन्द में 88000 क्यूसेक से ज्यादा पानी आ रहा था। जिसको देखते हुए प्रातः 8.30 बजे एक फाटक खोल दिया गया। जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रातः 10.10 बजे दूसरा तथा 10.35 बजे तीसरा फाटक खोल दिया गया। उधर बांध से पूर्व रिहन्द नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे के दौरान 0.37 मीटर बढ़ा है। समाचार लिखे जाने तक इसमें स्थिरता बनी हुयी है।