बाणसागर बांध के कुल आठ फाटक खोले गए
108724 क्यूसेक पानी चला यूपी और बिहार के लिए
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मौजूद बाणसागर बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए बांध के कुल आठ फाटक खोल दिए गए हैं। मुख्य अभियंता गंगा बेसिन रीवा के आदेशानुसार बाणसागर बाँध के 8 रेडियल गेट को सोमवार सुबह 10:00 बजे खोला गया है। इन गेटों के माध्यम से कुल 108724 क्यूसेक जल प्रवाह सोन नदी में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गेट नंबर 6,7,8,9,10,11,12 & 13 को खोला गया है। जिसको देखते हुए तटवर्ती इलाकों में सतर्कता जैसी स्थिति बन गयी है। इससे पहले मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग द्वारा रविवार को ही भारी जल आवक को देखते हुए गेट खोलने की सूचना प्रसारित कर दी थी। बाणसागर बांध के अधीक्षण अभियंता इ. राजेंद्र प्रसाद सिंह कुंवर ने बताया कि जलस्तर पर गहनता से निगाह रखी जा रही है।
बाणसागर बाँध से गेट खुलने की वजह से सोन नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ने लगा है। ऐसे में नदी के किनारे बसे गांवों और बस्तियों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
शनिवार को भी खुले थे सात फाटक
इससे पहले शनिवार दोपहर 12 बजे बाणसागर के सात फाटक खोले गए थे। शनिवार सुबह 8.00 बजे बाणसागर का जलस्तर 339.59 मीटर पहुँच गया था।जिसको देखते हुए शनिवार 12 बजे बांध के सात फाटक खोले गए थे।खुले फाटकों से 93898 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा जा रहा था। शनिवार रात में ही फाटकों को बंद कर दिया गया था।
बाणसागर के फाटक खुलने की सूचना से मध्य प्रदेश के रीवा,सीधी एवं सिंगरौली के साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र,बिहार के रोहतास सहित कई जनपदों में सतर्कता की स्थिति पैदा हो गयी है। बाणसागर द्वारा छोड़ा जा रहा पानी सोमवार शाम तक सोनभद्र सहित मंगलवार को बिहार के हिस्सों में पहुँच जाएगा।
पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया,अनूपपुर,डिंडोरी,जबलपुर,