भारतीय रेल ने जून 2024 में 135.46 मीट्रिक टन माल लदान हासिल किया

भारतीय रेल ने जून 2024 में 135.46 मीट्रिक टन माल लदान हासिल किया

नई दिल्ली: जून 2024 के दौरान, भारतीय रेल ने 135.46 मीट्रिक टन माल लदान की उपलब्धि दर्ज की, जो कि पिछले वर्ष जून 2023 में 123.06 मीट्रिक टन की तुलना में लगभग 10.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। माल ढुलाई आय में भी सुधार हुआ है; जून 2023 में 13,316.81 करोड़ रुपये के मुकाबले, जून 2024 में 14,798.11 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.12 प्रतिशत अधिक है।

भारतीय रेल ने जून 2024 के दौरान विभिन्न माल ढुलाई श्रेणियों में निम्नलिखित उपलब्धियाँ प्राप्त की:

  • कोयला (आयातित कोयला को छोड़कर): 60.27 मीट्रिक टन
  • आयातित कोयला: 8.82 मीट्रिक टन
  • लौह अयस्क: 15.07 मीट्रिक टन
  • पिग आयरन और तैयार स्टील: 5.36 मीट्रिक टन
  • सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर): 7.56 मीट्रिक टन
  • क्लिंकर: 5.28 मीट्रिक टन
  • खाद्यान्न: 4.21 मीट्रिक टन
  • उर्वरक: 5.30 मीट्रिक टन
  • खनिज तेल: 4.18 मीट्रिक टन
  • कंटेनर: 6.97 मीट्रिक टन
  • अन्य वस्तुएं: 10.06 मीट्रिक टन

भारतीय रेल ने "हंगरी फॉर कार्गो" मंत्र का पालन करते हुए व्यापार की सुगमता और प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और चुस्त नीति निर्माण द्वारा समर्थित व्यवसाय विकास ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को संभव बनाया है।

Latest News

लाइन लॉस के सरकारी आंकड़े ही बने सरकार पर सवालों की बौछार का कारण लाइन लॉस के सरकारी आंकड़े ही बने सरकार पर सवालों की बौछार का कारण
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था की उपलब्धियों पर जारी विज्ञापनों में दिखाए गए आकड़ों को लेकर अब विवाद तेज...
जेब में फिट होने वाला नया सेंसर बताएगा हवा में ज़हर है या नहीं!
भारतीय वैज्ञानिकों ने नैनो तकनीक से बनाई रंग बदलने वाली सामग्री
अब पेंट नहीं, रोशनी से बदलेंगे रंग,भारतीय वैज्ञानिकों की अनोखी खोज
सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी
उत्तर प्रदेश में 1500 MWh बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना के लिए SJVN की नीलामी सफल
बिजली क्षेत्र के सरकारी विज्ञापन ने नई बहस को दिया जन्म
सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ गलियारों के लिए राष्ट्रीय नवाचार अभियान की शुरुआत - अजय टम्टा
खनन में हरित भविष्य की दिशा में भारत
टाटा पावर की FY26 Q1 में रिकॉर्ड 45,589 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन