कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के 10वें दौर के लिए बोली-पूर्व बैठक आयोजित की
By TPT डेस्क
On
नई दिल्ली-कोयला मंत्रालय ने अपर सचिव एवं नामित प्राधिकारी एम नागराजू की अध्यक्षता में कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के 10वें दौर के लिए बोली-पूर्व बैठक आयोजित की, जिसे 21 जून, 2024 को लॉन्च किया गया और जिसमें 67 कोयला खदानों की पेशकश की गई है। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के लेन-देन सलाहकार ने नीलामी प्रक्रिया पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी और सीएमपीडीआईएल के तकनीकी सलाहकार ने राजस्व साझेदारी के आधार पर कोयले की बिक्री के लिए वाणिज्यिक नीलामी के इस 10वें दौर के तहत पेशकश की जा रही कोयला खदानों के बारे में तकनीकी प्रस्तुति दी।
इस बैठक में उद्योग जगत के 100 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। मंत्रालय ने नीलामी प्रक्रिया के सामान्य नियम-शर्तों जैसे कि बोली की सुरक्षा, अग्रिम राशि, एवं छूट, और बोरहोल के घनत्व, पीक रेटेड क्षमता, तकनीकी कठिनाइयों, इत्यादि के बारे में तकनीकी प्रश्नों से संबंधित बोलीदाताओं के विभिन्न सवालों का सटीक जवाब दिया। बोलीदाताओं को अपने प्रश्न नामित प्राधिकारी के कार्यालय में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इसके साथ ही बोलीदाताओं को नीलामी प्रक्रिया में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए अधिकतम सहायता देने का आश्वासन दिया गया। नीलामी के इस दौर में बोली लगाने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2024 है।
Latest News
30 Jun 2025 23:44:01
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...