कोयला क्षेत्र की 7.5% की वृद्धि: नवंबर 2024 के आईसीआई आँकड़े जारी

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आठ कोर उद्योगों के सूचकांक (आईसीआई) (आधार वर्ष 2011-12) ने नवंबर 2024 में कोयला क्षेत्र की 7.5% की उल्लेखनीय वृद्धि को रेखांकित किया है। इस अवधि में कोयला क्षेत्र का सूचकांक 199.6 अंक पर पहुँच गया, जबकि नवंबर 2023 में यह 185.7 अंक था।

अप्रैल-नवंबर 2024 की अवधि में शानदार प्रदर्शन
  • अप्रैल-नवंबर 2024 के दौरान कोयला क्षेत्र का सूचकांक 172.9 अंक पर पहुँच गया।
  • पिछले वर्ष की इसी अवधि (162.5 अंक) की तुलना में यह 6.4% की उच्चतम वृद्धि दर्शाता है।
  • कोयला उत्पादन: इस अवधि में 628.4 मिलियन टन उत्पादन हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.4% अधिक है।
संयुक्त आठ कोर उद्योगों की वृद्धि

आईसीआई के अनुसार, नवंबर 2024 में सभी आठ कोर उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में 4.3% की वृद्धि दर्ज की गई।

  • अप्रैल-नवंबर 2024 की समग्र वृद्धि: 4.2%।
  • आठ कोर उद्योगों में शामिल क्षेत्र: सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात।
कोयला क्षेत्र का योगदान

कोयला क्षेत्र ने ऊर्जा और विनिर्माण उद्योगों की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए समग्र औद्योगिक विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

विशेषज्ञों की राय:
image001WEFA (1)

 

औद्योगिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह वृद्धि कोयला क्षेत्र की क्षमता को दर्शाती है, जो भविष्य में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।

Latest News

तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
नयी दिल्ली - नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी...
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर
निजीकरण के विरोध में करो या मरो की भावना से संघर्ष का ऐलान